कालापीपल: कालापीपल-सीहोर रोड पर 1 किलोमीटर से अधिक लंबा जाम लगने से वाहन चालक परेशान
सोमवार को कालापीपल सीहोर रोड़ पर वाहनों की लंबी कतार लग गई,बता दे बाबा खाटूश्याम मंदिर पर भंडारे के चलते कुछ वाहन सड़क किनारे कर दिए गए,जिससे कि सैकड़ों वाहन जाम में फंस गए।वही इसकी सूचना कालापीपल थाना पुलिस को दी गई,जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत कर दोपहर 1:30 बजे जाम को खुलवाया गया। परंतु तब तक 1 किलोमीटर से अधिक दूरी तक जाम लग चुका था।