कालापीपल: बमूलिया मेना में करंट लगने से महिला की मौत, कलेक्टर ने ₹4 लाख की आर्थिक सहायता स्वीकृत की
कलेक्टर ऋजु बाफना ने सुमनबाई पति स्व. प्रेमनारायण निवासी ग्राम बमुलिया मैना तहसील कालापीपल की 23 जून 2025 को मेढ़ पर घास काटने के दौरान विद्युत करंट लगने से मृत्यु होने पर उसके निकट्तम वारिसान पुत्र दिनेश के लिए मुख्यमंत्री कृषक जीवन कल्याण योजना-2008 में वर्णित प्रावधानों के तहत 04 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है।