रघुनाथपुर: टारी बाजार में ज्वेलरी दुकान से लूट की घटना को अपराधियों ने दिया अंजाम,एक को पुलिस ने पकड़ा
सिवान के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के प्रमुख टारी बाजार में अभी-अभी दिनदहाड़े बड़ी घटना हुई।छह नकाबपोश अपराधियों ने कृष्णा ज्वेलर्स में धावा बोलकर लूटपाट की और वारदात को अंजाम देने के बाद फायरिंग करते हुए आसानी से फरार हो गए।स्थानीय लोगो मे काफी दहशत का माहौल है,एक आरोपित अजय बैठा पिता हीरा बैठा टारी बाजार निवासी को पकड़ा गया है।