रविवार की शाम 7:00 बजे सोहगरा मोड़ के पास एक दिव्यांग की मोपेड में बाइक सवारों ने ठोकर मार दिया और दिव्यांग से विवाद करने लगे ।वही आसपास के लोगों ने बीच बचाव किया ।तो युवकों ने दिव्यांग का बैजू लेकर फरार हो गए ।दिव्यांग बैजू से अपनीआजीविका चलता था। जिसकी कीमत 15 से ₹30000 बताई जा रही है ।सोमवार को दोपहर 2:00 बजे दिव्यांग ने पुलिस को सूचना दी।