बोचहां: तमोलिया मे जमीनी बिबाद को लेकर 2 भाई मे हुआ मारपीट व चाकूबाजी मे 4 लोग हुए घायल,SKMCH ओपी से फर्द ब्यान आते ही FIR दर्ज
बोचहाँ थाना क्षेत्र के मझौली पंचायत के तमोलिया गांव मे जमीनी बिबाद को लेकर दो भाई मारपीट व चाकू बाजी हुआ।जिसमे चार लोग घायल हो गए।जहाँ बीच बचाव के बाद घायलों को ईलाज के लिए बोचहाँ सीएचसी मे भर्ती कराया गया।स्थिति गंभीर देख चिकित्सक ने एसकेएमसीएच अस्पताल रेफर कर दिया।इस दौरान एसकेएमसीएच अस्पताल के ओपी मे घायल ने पुलिस के समक्ष ब्यान दर्ज कराया।