भाजपा नेता आलोक कुमार पांडे ने विधानसभा रानीगंज में शुरू की मेरा गांव मेरा तीर्थ #raniganjnews
पूर्व उपाध्यक्ष नई दिल्ली बार एसोसिएशन , भाजपा नेता आलोक कुमार पांडे ने विधानसभा रानीगंज के अंतर्गत देवगढ़ कमासिन में स्थित मां कमासिन देवी धाम में पहुंचकर पूजा अर्चना की और ' मेरा गांव मेरा तीर्थ ' कार्यक्रम का शुभारंभ किया .... जिसका उद्देश्य है कि हम अपने गांव को केवल रहने की जगह न बनाए बल्कि उन्हें संस्कृति, समाजिक और अध्यात्मिक महत्वपूर्ण केंद्र के रूप में विकसित करने की जरुरत है। Times Of Uncover से बात करते हुए बताया कि मेरा गांव ही सबसे बड़ा तीर्थ है गांव की सभ्यता संस्कृत को बरकरार रखना सनातन धर्म का संरक्षण करना हम सबकी जिम्मेदारी है #raniganj #pratapgarh #alokpandey #timesofuncover