मंडला: शहीदी दिवस पर विशाल नगर कीर्तन का आयोजन, बिंझिया, लालीपुर समेत कई स्थानों पर हुआ स्वागत
Mandla, Mandla | Sep 16, 2025 मानवाधिकार संरक्षक एवं धार्मिक स्वतंत्रता के नायक गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 350 वें शताब्दी शहीदी दिवस पर विशाल नगर कीर्तन का आयोजन विभिन्न राज्यों में हो रहा है। मंगलवार को शाम 6 बजे नगर कीर्तन कटरा बायपास से होते हुए कटरा, बिंझिया, लालीपुर, बैगा बैगी चौक, नेहरू स्मारक होते हुए महाराजपुर स्थित श्री गुरुद्वारा साहिब में पहुंचा।