सोनेवानी कंजर्वेशन रिजर्व में बाघिन के शव को बिना प्रोटोकाल जलाने के मामले में तीन माह से फरार डिप्टी रेंजर टीकाराम हिनोते को स्टेट टाइगर स्ट्राइक फोर्स जबलपुर ने 2 नवंबर को नर्मदा किनारे ग्वारीघाट से गिरफ्तार किया। मंगलवार को उसे न्यायालय में पेश किया गया। मंगलवार को शाम करीब 7 बजे सामने आई जानकारी के अनुसार 27 जुलाई को लालबर्रा क्षेत्र के बहकर बाघिन आई थी।