मानपुर थाना अंतर्गत उरदना में 16वर्षीय आदिवासी युवती सुभिता पिता बंसीलाल बैगा ने दरमियानी रात आम के पेड़ पर फांसी का फंदा डालकर अज्ञात कारणों से अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है घटना के बाद मानपुर पुलिस मौके से पहुंची है जरूरी कार्रवाई कर शव को अपने कब्जे में लिया है इस घटना की जानकारी सुबह10बजे लग पाई तब जाकर पुलिस को इसकी सूचना दी गई।