हंडिया: हड़िया पूनम के प्यार में अधिवक्ता ने तोड़ी शादी, सुसाइड नोट में लिखा- मेरा 9 साल का प्यार अधूरा, फंदे से लटककर दी जान
प्रयागराज में एक अधिवक्ता ने कमरे में फंदा लगाकर जान दे दी। कमरे से एक सुसाइड नोट मिला। इसमें लिखा- मेरा 9 साल का प्यार अधूरा रह गया। आई मिस यू पूनम, आई हेट यू पूनम। तुम खुश रहना। मैं जा रहा हूं। अधिवक्ता की शादी तय हो गई थी। कार्ड बट गए थे। 16 मई को बरात जानी थी, मगर ऐन वक्त पर अधिवक्ता ने रिश्ता तोड़ दिया और बरात ले जाने से इनकार कर दिया।