सैदपुर: तुर्कही में रास्ते के विवाद में पट्टीदारों ने ब्लॉक प्रमुख के कर्मी को पीटा, पुलिस के सामने धमकाने का आरोप, नामजद तहरीर
सैदपुर थानाक्षेत्र स्थित फुलवारी खुर्द के तुर्कही निवासी और ब्लॉक प्रमुख के निजी कर्मी सर्वेश यादव को रास्ते के विवाद में पट्टीदारों ने मार-पीट दिया। बाद में घटनाढ को लेकर पीड़ित ने थाने में नामजद तहरीर दी। साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि घटना के बाद जब मौके पर पुलिस पहुँची तो मनबढ़ों ने पुलिसकर्मियों के सामने ही उन्हें चीर देने की धमकी दी।