झुंझुनू: नगर परिषद की टीम ने झुंझुनू शहर के गुढा मोड चौराहे से गुढा रेलवे फाटक तक हटाया सड़कों पर अस्थाई अतिक्रमण
झुंझुनू नगर परिषद आयुक्त देवीलाल बोचल्या के निर्देशानुसार नगर परिषद के अधिकारी अंकेक्ष कुमार के नेतृत्व में नगर परिषद की टीम ने शुक्रवार सुबह 8:00 बजे झुंझुनू शहर के गुढा मोड चौराहे से लेकर गुढा रेलवे फाटक तक सड़कों पर किए गए अस्थाई अतिक्रमण को हटाकर यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करवाया और साथ ही दुकानदारों को चेतावनी दी के दोबारा अतिक्रमण न करें होगा मुकदमा