बोचहाँ थाना क्षेत्र के मुजफ्फरपुर दरभंगा फोरलेन सड़क NH57 के कन्हारा हरदास मे सड़क दुर्घटना मे 1 शख्स की मौत हो गई।जिसकी पहचान 24 घंटे तक नही हो सकी है।छानबीन करते हुए पुलिस और चौकीदार ने स्थानीय लोगो से पूछताछ की।जहाँ कोई भी स्थानीय लोग नही पहचान सकें।इसके बाद चौकीदार दुखा राम के ब्यान पर पुलिस ने सड़क दुर्घटना मे 1शख्स की मौत होने को लेकर FIR दर्ज किया है।