शाहपुर: गरोह बाज़ार में दो परिवारों के बीच हुई लड़ाई, विधायक केवल सिंह पठानिया ने किया बीच-बचाव
Shahpur, Kangra | Oct 21, 2025 मंगलवार को गरोह बाजार में दो परिवारों के बीच लड़ाई सड़क के बीचों बीच आ गई जिसमें शाहपुर के विधायक केवल पठानिया में खुद पहुंचकर पुलिस की जगह बीच बचाव का खुद मोर्चा संभाल कर दोनों गुटों को शांत करवाया जबकि यह काम पुलिस का था लेकिन पुलिस डेढ़ घंटे बाद पहुंची। जनता का कहना है कि पहला विधायक देखने को मिला जिसने समाज में अच्छाई बुराई में पहले पहुंचते हैं।