कटिहार: सहायक थाना पुलिस ने शरीफगंज में छापेमारी कर प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद किया, एक तस्कर गिरफ्तार
कटिहार के सहायक थाना पुलिस ने बुधवार की शाम शरीफगंज में छापेमारी कर प्रतिबंधित कोडिन कफ सिरप बरामद कर एक तस्कर बेचने शरीफगंज निवासी मु. कलिम को गिरफ्तार किया हैं। प्रभारी थानाध्यक्ष नवल किशोर सिंह ने गुरुवार की शाम प्रेस बयान जारी कर कहा कि सूचना मिली थी, कि शरीफगंज में प्रतिबंधित कोडिन कफ सीरप की तस्करी किया जा रहा हैं। तस्कर की गिरफ्तारी को लेकर