गिरिडीह: नवलशाही निवासी नरेश हेंब्रम की सड़क हादसे में मौत, सदर अस्पताल में हुआ पोस्टमार्टम
कोडरमा जिला स्थित नवलशाही थाना क्षेत्र निवासी नरेश हेंब्रम की मौत सड़क हादसे में हो गई। मृतक के शव का पोस्टमार्टम शनिवार को 3 बजे सदर अस्पताल में करवाया गया। बताया गया कि नरेश हेंब्रम मजदूरी करने के लिए बल्हारा गांव आ रहा था। बाईक से आने के दौरान रास्ते में किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने से यह गंभीर रूप से घायल हो गया ।