कोरबा: मोहन टॉकीज के पास निवासी पति ने पत्नी की हत्या की व बेटियों पर भी किया हमला
Korba, Korba | Dec 8, 2024 कोरबा जिले में कर्ज में डूबे पति ने अपनी पत्नी को मार डाला। बताया जा रहा है कि पत्नी, 2 बेटियों पर सोते वक्त ब्लेड और पत्थर से ताबड़तोड़ हमला किया है, फिर खुद जहर खा लिया। बेटियों और आरोपी पिता का इलाज चल रहा है।