पिपरासी: बगहा में चाय बनाने के दौरान आग लगने से 50 घर जलकर राख, BDO ने दिया मदद का आश्वासन
बगहा में चाय बनाने के दौरान हुई अगलगी की घटना में 50 घर जलकर राख हो गए।इसके साथ ही एक ट्रैक्टर-ट्राली भी इसकी चपेट में आ गई।पूरा मामला पिपरासी प्रखंड स्थित सेमरा लबेदहा पंचायत के श्रीपतनगर गांव की है।