भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर विभिन स्कूलों कॉलेज का निरीक्षण कर जायजा किया। ईएफफॉर्म ,एंट्री ,जानकरी देना फॉर्म संग्रहण ,बीएलओ के घर घर जाने आदि की जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दिए साथ ही कार्य मे लगे कार्मिको से व लोगो से इसकी जानकारी ली । इस अवसर पर सम्बंधित कार्मिक मौजूद रहे।