बागपत: बागपत में रंगिली दुल्हन के दर्जनों आशिक, प्रेमी के साथ होटल में पकड़े जाने पर छत से कूदकर हुई फरार, वीडियो वायरल
Baghpat, Bagpat | Jun 16, 2025 छपरौली थाना क्षेत्र ककौर कलां निवासी पिडित कपिल की शादी 6 वर्ष पूर्व क्षेत्र के तुगाना में हुई थी। पिडित कपिल ने पत्नी पर कई मर्दो के साथ शादी से पहले ही अवैध संबन्धो का आरोप लगाया है। जिसके शादी के बाद भी अवैध संबन्ध जारी रहे। मामले की बड़ौत थाने में तहरीर दी गई है। महिला तीसरी काउंसलिंग के बाद वापसी के समय प्रेमी के साथ फरार हो गई और ओयो होटल में पकड़ी गई।