समस्तीपुर: शहर स्थित वीमेंस कॉलेज को बनाया गया पिक बूथ, सभी सुविधाएं हैं उपलब्ध
समस्तीपुर जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी गुरुवार 7:30 बजे के आसपास बताया कि इमेज कॉलेज में 190 एवं 191 मतदान केंद्र को पिंक बूथ बनाया गया है यहां पर सेल्फी प्वाइंट दिव्यांग के लिए ट्राई साइकिल पीने के पानी मतदाताओं को बैठने को लेकर खुशी सहित सुविधा उपलब्ध है।