डबवाली पुलिस ने ऑपरेशन हॉट स्पॉट डोमिनेशन अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए शहर के कपड़ा मार्केट क्षेत्र से स्कूटी सवार दो नशा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से करीब दो लाख रुपये की हेरोइन व दो किलो 60 ग्राम चूरापोस्त बरामद किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान जसनप्रीत व सुरेंद्र कुमार के रूप में हुई है।