ऋषिकेश: नशे में धुत्त युवती ने तपोवन में मचाया हंगामा — सड़क पर बेकाबू हरकतों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
ऋषिकेश: नशे में धुत्त युवती ने तपोवन में मचाया हंगामा — सड़क पर बेकाबू हरकतों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल ऋषिकेश में नशे में धुत्त युवती का हंगामा ! तीर्थनगरी ऋषिकेश से सटे तपोवन क्षेत्र में बीती रात एक युवती नशे की हालत में सड़क पर बेकाबू नजर आई। लो वाले अंदाज़ में वह सड़क पर हंगामा करती रही – पैरों से जूते गायब थे और वह किसी की बात नहीं सुन रही थी। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद उसे काबू किया। इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। #Rishikesh #TapoVan #ViralVideo