देहरादून: खुले में कूड़ा फेंकने से रोका तो भड़का युवक — महिला से की मारपीट की कोशिश, चंद्रमणि क्षेत्र की घटना
देहरादून: खुले में कूड़ा फेंकने से रोका तो भड़का युवक — महिला से की मारपीट की कोशिश, चंद्रमणि क्षेत्र की घटना महिला को पीटने के लिए दौड़ा आदमी। खुले स्थान पर कूड़ा फेंकने से महिला ने रोका तो दुर्व्यवहार करने लगा शख्स। देहरादून स्थित चंद्रमणि इलाके की है घटना। महिला सभ्यता का परिचय देते हुए कहा : बड़ी कोठियों में रहते हो और खुले में कूड़ा फेंकते हो.