मातनहेल: लोकतंत्र मजबूत बनाने में युवा वर्ग की अहम भूमिका,
स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम
निकटवर्ती गांव दूबलधन स्थित राजकीय महाविद्यालय में शुक्रवार को स्वीप कार्यक्रम के तहत एसडीएम रविंद्र मलिक की अध्यक्षता में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उल्लेखनीय है कि जिलाभर में डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन शक्ति सिंह के मार्गदर्शन और स्वीप कार्यक्रम की जिला नोडल अधिकारी एवं एडीसी सलोनी शर्मा के निर्देश पर जागरूक किया जा रहा है।