बोचहां: बिशनपुर जगदीश मे 1 शख्स को खेत मे बिजली के करेंट लगने से हुई मौत,परिजनो मे मचा चित्कार,घटना की सूचना लोगो ने पुलिस को दी
बोचहाँ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मुशहरी थाना के बिशनपुर जगदीश मे एक शख्स को खेत मे बिजली का करेंट लग गया।जिससे उसकी मौत हो गई।घटना की सूचना पर परिजनों मे चित्कार मच गया।वही घटना की सूचना लोगो ने मुशहरी थाना पुलिस को दी।घटना के बारे मे लोगो ने बताया कि मृतक अमृत राम के पुत्र उपेन्द्र राम की बिजली का करेंट गांव के ही संजीत राय के खेत मे लगा।