परबत्ता: दिवंगत रामभज मालाकर की 55वीं पुण्यतिथि मनाई गई
सीपीआई खगड़िया जिला के सस्थापक सह सदस्य का रामभज मालाकर की शनिवार की शाम छह बजे तक 55वी पुण्यतिथि उनके पैतृक निवास परबत्ता प्रखंड के तेमथा में मनाई गई। इस दौरान वक्ताओं ने रामभज मालाकर के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए पार्टी के अंचल मंत्री कैलाश पासवान ने कहा कि कॉमरेड राम भज मालाकर के नेतृव में भूमि संघर्ष, करना, झंझरा, के साथ साथ जिला के कई प्रखंडो में ह