कोईलवर: पब्लिक एप की खबर का असर: कायम नगर आरा रोड में फैला कचरा हुआ साफ
पब्लिक एप पर उठाई गई मुद्दे का त्वरित असर देखने को मिला है। कायम नगर आरा रोड स्थित ओवरब्रिज के पास सड़क किनारे फैले कचरे को नगर प्रशासन की टीम ने साफ करा दिया। कायम नगर ओवरब्रिज से कुछ ही दूरी पर शहर का कचरा कई दिनों से सड़क किनारे फेंका जा रहा था। इस समस्या को पब्लिक एप पर प्रमुखता से प्रकाशित किया गया, इसके बाद सोमवार दोपहर करीब 3:30 jcb से साफ कराया गया