पशुपतिनाथ मंदिर में घुसे उपद्रवी, सेना ने किया घेराव, काठमांडू में मचा हड़कंप #nepalprotest #gbntoday #pashupatinath
काठमांडू में स्थित विश्वप्रसिद्ध पशुपतिनाथ मंदिर में उपद्रवियों ने घुसपैठ कर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की। मौके पर तुरंत सेना ने मोर्चा संभालते हुए मंदिर परिसर को घेर लिया और स्थिति को नियंत्रित किया। घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं और जांच जारी है। #PashupatinathTemple #gbntoday #KathmanduNews #NepalBreaking #TempleSecurity #Pashupatinath #NepalNews #KathmanduUpdate