मोतिहारी: मोतीहारी पुलिस ने बिना अनुमति के एलईडी व हर्न लगाकर प्रचार करते दो बाइकों को किया ज़ब्त
मोतिहारी पुलिस ने छतौनी थाना क्षेत्र वाहन जांच के दौरान मजिस्ट्रेट के समक्ष बिना अनुमति के 02 बाइक पर LED एवं हॉर्न लगाकर प्रचार प्रसार के क्रम में जप्त किया है। दोनों बाइक के अनुमति का कोई कागज नहीं था मामले मे प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई मे जुटी है।जानकारी बुधवार की रात्रि 11:00 बजे दी गई।