नीमच नगर: नीमच सिटी रोड स्थित श्री सांवरिया सेठ मंदिर में सांवरा सेठ और खाटू श्याम का सजा आलौकिक दरबार, देर रात तक गूंजे भजन
नीमच सिटी रोड स्थित श्री सांवरिया सेठ मंदिर पर शनिवार रात श्री सांवरिया सेठ भक्त मंडल, नीमच द्वारा भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया, जहां सांवरा सेठ और खाटू श्याम का आलौकिक दरबार सजाया गया। आकर्षक साज-सज्जा और भगवान श्री सांवरिया सेठ के दिव्य श्रृंगार के साथ छप्पन भोग अर्पित किया गया। भजन संध्या में प्रसिद्ध भजन गायक रतन राव सिहाना (राज.), सावन नागदा (इंदौर