नगरोटा बगवां: नगरोटा हिन्दू संघठन ने नगरोटा बाजार में रैली निकली और गाँधी ग्राउंड में हनुमान चालीसा का पाठ पड़ा
नगरोटा में प्रवासियो की संख्या बढ़ने से 20 सितंबर को हिन्दू संग़ठनों ने कहा की यह लोग फर्जी आधार कार्ड से रह रहे है। भविष्य में कोई बड़ी साजिश का डर है। इसी को लेकर बाजार में रैली निकली और गाँधी ग्राउंड में बने मस्जिद के पास जाने की कोशिश की भारी पुलिस बल ने इनको मस्जिद के पास जाने से रोका। DSP अंकित शर्मा ने आश्वासन दिया की इन लोगों की जाँच की जाएगी।