लखीमपुर खीरी जिले के तलहटी नेपाल सीमा से सटे थारू बाहुल्य गांवों सरियापारा, भूड़ा, बिरिया, ढकिया, सुंडा, पिपरौला, बजाही और बनकटी सहित करीब एक दर्जन गांवों में इन दिनों दहशत का माहौल है। सैकड़ों थारू आदिवासी परिवार वन विभाग द्वारा दर्ज कथित फर्जी मुकदमों के चलते भय मे जिंदगी गुजर रहे है। जिनके खिलाफ वन विभाग ने वन्य जीव अधिनियम के तहत मामले दर्ज किये है।