आप सभी सादर आमंत्रित मेवाड़ की पावन धरा पे
राशमी।क्षेत्र के मेवाड़ के हरिद्वार मातृकुंडिया में शुक्रवार को रक्तदान शिविर आयोजित होगा। घनश्याम पारीक ने बताया कि ऑल इंडिया पारीक महासभा युथ विंग राजस्थान एवं मेवाड़ क्षेत्रीय पारीक समाज संस्थान मातृकुंडिया के सानिध्य में मेवाड़ पारीक युवा संस्थान मातृकुंडिया द्वारा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन मेवाड़ पारीक समाज के महर्षि पराशर ऋषि जी मंदिर में होगा।