पिपरासी: बगहा में पुलिस ने शराब तस्करी का किया खुलासा,327 बोतल अंग्रेजी शराब किया जप्त,मौके से तस्कर हुआ फरार
बगहा के रामनगर में बाइक से विदेशी शराब बरामद किया गया है। शराब की डिलेवरी की भनक लगते ही इंस्पेक्टर अनंत राम ने एक टीम का गठन कर विदेशी शराब बरामद किया गया है। थाना में एसडीपीओ नंदजी प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया की विदेशी शराब 327 बोतल जरकिन के अंदर से बरामद कर बाइक जब्त किया गया। फरार तस्कर के विरूद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिए गए है।