करेरा: समोहा ग्राम के चंदावरा में दबंगों ने एक व्यक्ति को सरेआम पीटा, वीडियो वायरल
करैरा थाना के ग्राम चंदावरा समोहा में दंबगों द्वारा गली में मारपीट करते हुए का वीडियो वायरल हो रहा है यह वीडियो 29 नंबवर का बताया जा रहा है वायरल वीडियो में दंबग पहले व्यक्ति के साथ धक्का मुक्की करते हैं फिर उसके साथ लाठी डंडों से पीटा जाता है और फिर पकडकर कार के बोनट पर सिर मार रहा है वीडियो में दंबग तीन-चार लोग दिखाई दे रहें हैं वीडियो सोमवार को वायरल हुआ