फर्रुखाबाद: जिले से असम सहित गुजरात, महाराष्ट्र में जा रहा आलू, 50 किलो का पैकेट 650 रुपये में बिक रहा है
फर्रुखाबाद जनपद में एशिया की सबसे बढ़ी सातनपुर आलू मंडी है। यहां से ही आलू आसाम, गुजरात, महाराष्ट्र व दिल्ली व लोकल की मंडियों में जा रहा है। आलू की मांग बढ़ने से भाव में भी उछाल आया है। इन दोनों 50 किलो के आलू का पैकेट 650 रुपए में बिक रहा है। व्यापारी किसानों से आलू खरीदने के बजाय डंप किए गए आलू को बाहर भेज रहे हैं। फर्रुखाबाद से आलू नेपाल भी जाता है