गोंडा: बाइक की ठोकर से शुक्ल कौड़िया निवासी युवक घायल चल रहा उपचार, दर्ज कराया एफआईआर
Gonda, Gonda | Aug 24, 2024 जिले के कौड़िया थाना क्षेत्र के शुक्ल कौड़िया गांव के रहने वाले रंजीत कुमार शुक्ला के मुताबिक वह प्राइवेट सेक्टर में नौकरी करते हैं। बीते 29 जुलाई को वह उतरौला गये हुए थे। बाइक से वापस घर लौट रहे थे।समय शाम करीब 4 बजे धानेपुर थाना क्षेत्र के शुक्लागंज त्रिभुवन नगर ग्रंट के पास स्थित एक पेट्रोल पंप के करीब एक बाइक सवार ने ठोकर मार दिया जिससे वह घायल हो गए।