प्रतापगढ़: पुलिस लाइन में एसपी दीपक भूकर की अध्यक्षता में हुई अपराध गोष्ठी, अपराध नियंत्रण को लेकर दिए गए सख्त निर्देश
प्रतापगढ़ पुलिस लाइन स्थित सई कॉम्प्लेक्स में रविवार शाम 4 बजे एसपी दीपक भूकर की अध्यक्षता में अपराध गोष्ठी आयोजित हुई। बैठक में एएसपी, क्षेत्राधिकारी, थानाध्यक्ष सहित सभी शाखा प्रभारी मौजूद रहे। एसपी ने लंबित विवेचनाओं, वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी, भूमि विवाद, एनडीपीएस व गैंगेस्टर मामलों की समीक्षा कर अपराध नियंत्रण हेतु आवश्यक निर्देश दिए।