वारिसनगर: लखनपट्टी गांव के हरिजन बस्ती में हुई आग लगने की घटना के बाद विधायक ने प्रभावित परिवारों को दिया चेक
वारिसनगर प्रखंड अंतर्गत लखन पट्टी पंचायत के वार्ड संख्या 8 हरिजन बस्ती लखन पट्टी गांव में बिगड़ दिनों पूर्व हुई आग लगी की घटना में प्रीत परिवारों के बीच वारिसनगर विधायक अशोक कुमार मुन्ना ने मंगलवार दिन के 2:00 बजे 20 प्रीत परिवारों के बीच 12-12000 का चेक वितरण किया। इस दौरान वारिसनगर अंचल अधिकारी श्री धर्मेंद्र पंडित शाहिद सारो लोग मौजूद रहे।