पानीपत: नगर पालिका की ज़मीन पर अवैध हॉस्पिटल मामले में सुनवाई के दौरान निजी अस्पताल पीपी कपूर केस हारा
पानीपत के खंड समालखा में जीटी रोड के पास लगती नगर पालिका की जमीन पर 100 बेड के अस्पताल का निर्माण अवैध तरीके से किया गया था ।जिसकी शिकायत आरटीआई कार्य करता पीपी कपूर ने उच्चअधिकारियों से कि थी यहां सुनवाई के दौरान निजी हस्पताल केस हार गए थे।अब वह सुनवाई के दौरान कमिश्नर कार्यालय से भी केस हार गए हैं।पीपी कपूर ने कहा जल्द ही नगर पालिका इस जमीन पर कब्ज लेगी।