मंडला: गुजरसानी के ग्रामीणों ने सड़क निर्माण की मांग को लेकर जनपद अध्यक्ष के साथ जिला योजना में सौंपा ज्ञापन
Mandla, Mandla | Nov 4, 2025 नारायणगंज के ग्राम गुजरसानी और अमदरा के ग्रामीणों ने मंगलवार को एक बजे मुख्यमंत्री अवसंरचना मद से स्वीकृत सड़क निर्माण कार्य शुरू न होने पर नाराजगी जताते हुए कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। जनपद अध्यक्ष आशाराम भारतीया ने बताया कि वर्ष 2023-24 में 14 सड़कों की स्वीकृति मिली थी, जिनमें से 12 का काम पूरा हो गया है, पर गुजरसानी–साल्हेपानी और अमदरा–माल्धा मार्ग अधूरा है