मनासा: मनासा में 59वां सामूहिक श्री हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन, विधायक समेत कई धर्मप्रेमी शामिल हुए
मनासा नगर के आनंद विहार कालोनी की शिव वाटिका में सैकड़ों भक्तों की गरिमामय उपस्थिति में मंगलवार देर रात रामस्नेही संप्रदाय के युवा संत चेतन राम जी की प्रेरणा से 59 वा सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ आयोजित किया गया,इस भक्तिमय सत्संग में विधायक अनिरुद्ध माधव मारू सहित सैकड़ों लोग विशेष हाजरी लगाते हुए हनुमान जी की आराधना में भक्ति में रमते हुए नजर आए ।