धनघटा: संठी चौराहे पर स्थित देशी शराब की दुकान में हुई चोरी, 6200 रुपये नगद व पाउच बंटी बबली की चोरी
संतकबीरनगर जिले के धनघटा थाना क्षेत्र के संठी चौराहे पर स्थित देशी शराब की दुकान में चोरों ने चोरी की है वहीं 6200 नगद व चार पाउच बंटी बबली की चोरी हुई है घटना की जानकारी रविवार सुबह 10:00 बजे हुई है।। चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है।