चास: बोकारो समाहरणालय में उपायुक्त की अध्यक्षता में स्पॉन्सरशिप फोस्टर केयर अप्रूवल कमेटी की बैठक हुई
Chas, Bokaro | Oct 13, 2025 सोमवार को समाहरणालय स्थित सभागार में *उपायुक्त (डीसी) अजय नाथ झा* की अध्यक्षता में *स्पॉन्सरशिप फोस्टर केयर अप्रूवल कमेटी (पालन पोषण देख रेख अनुमोदन समिति)* की बैठक की गई। मौके पर *उप विकास आयुक्त शताब्दी मजूमदार, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा पियुष, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे