कलान: जलालाबाद में रामलीला मैदान में श्री गणेश पूजन और झंडी स्थापना के साथ श्री रामलीला मेले का शुभारंभ हुआ
शाहजहांपुर जनपद के परशुरामपुरी जलालाबाद में बुधवार शाम के करीब 6:00 बजे श्रीरामलीला महोत्सव शुरू हो गया है। महोत्सव का शुभारंभ श्रीगणेश पूजन और झंडी स्थापना के साथ किया। इस दौरान श्रीगणेश की परशुराम मंदिर से शोभायात्रा निकाली गई। प्रभु गणेश को रथ पर विराजमान कर झांकी का नगर में भ्रमण कराया गया।