कलान: ग्राम याकूतपुरा में महिला को जान से मारने की नियत से गर्दन पर दवाई से मारपीट, पुलिस ने नहीं की कोई कार्रवाई
शाहजहांपुर जनपद के थाना मिर्जापुर क्षेत्र के गांव याकूतपुर म० पृथ्वीपुर ढाई निवासी महिला लक्ष्मी देवी ने क्षेत्र अधिकारी जलालाबाद को प्रार्थना पत्र देने के बाद सोमवार दिन के 1:00 बजे बताया दिनांक 06.09.2025 को गांव के ही मदनपाल व रामरहीश व किरन देवी पत्नी रामरहीश ने एकराय होकर गाली गलौज करते हुए घर में घुसकर उसके साथ मारपीट की थी