कलान: पिंडरा पुल के पास मोपेड और ट्रक की टक्कर में बच्ची की मौत, तीन लोग घायल
शाहजहांपुर जनपद के.मिर्जापुर थाना क्षेत्र में ट्रक और मोपेड बाइक की टक्कर हो गई हादसे में मोपेड बाइक सवार एक 4 वर्षीय मासूम बच्ची सुरभि की मौत हो गई। वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को तत्काल जरियांपुर समुदाय का स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने हालत नाजुक देखते हुए फर्रुखाबाद रेफर कर दिया है।