कटकमसांडी: कटकमसांडी मुख्य पथ पर कनौदा पानी घाटी में सड़क हादसे में एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत
शुक्रवार को हजारीबाग कटकमसांडी मुख्य पथ पर कनौदा पानी घाटी में सड़क हादसे मे एक बाइक सवार की मौत मोके पर हो गई। जबकि दूसरा गंभीर रूप से जख्मी युवक को नाजुक हालत में शेख भिखारी मेडिकल कालेज अस्पताल हजारीबाग मे भर्ती कराया गया। उक्त दोनो युवक की पहचान चौपारण थाना क्षेत्र के दैहर गांव निवासी अर्जुन भुईयां व देवसा मुंडा के रूप मे की गई।