उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के जलालपुर की रहने वाली महिला निर्मला देवी के मुताबिक 19/8/24 को वह गोंडा जिले के खरगूपुर थाना क्षेत्र में स्थित पृथ्वी नाथ मंदिर पर जलाभिषेक करने आई थी , जहां पर बहुत भीड़ थी इसी का फायदा उठाकर चोरों ने उसके गले से सोने की चैन (जंजीर) पार कर दिया है। पुलिस ने आज बताया कि मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।